कॉलेज ऐडमिशन में 45 लाख रुपए के लेनदेन के चलते दो दिन से घर से लापता युवक ने दम तोड़ा,पुलिस जाँच में जुटी ब्रजेन्द्र अवस्थी, 30/05/202430/05/2024 * *छतरपुर* कॉलेज ऐडमिशन में 45 लाख रुपए के लेनदेन के चलते दो दिन से घर से लापता युवक ने दम तोड़ा, परिवार ने लगाएं आरोप की पूर्व में IPl सट्टा खेलते थे, सिविल लाइन थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी दो लोगों को लिया हिरासत में, अभितेंद्र द्विवेदी उम्र 35 निवासी सटई रोड की पत्नी प्रीति द्विवेदी ने कहा कि मेरे पति के कॉलेज में एडमिशन का काम करते थे जिनका पेमेंट का 45 लाख रुपए मिलने थे, जिसके चलते अमित गुप्ता,रोहित गुप्ता मेरे पति को दो दिन पहले घर से ले गए थे और कॉल लगाने पर बात भी नहीं करने दी जब वह मृत अवस्था में जिला अस्पताल में पहुंचे तो कॉल आया कि आपके पति की तबीयत खराब है हालांकि सिविल लाइन थाना टीआई बाल्मिक चौबे ने अमित गुप्ता रोहित गुप्ता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है इसके बाद ही कारण स्पष्ट होगा। छतरपुर