नशे के खिलाफ टीआई अरविन्द्र कुजूर की कार्यवाही 20 लीटर जहरीली शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार ब्रजेन्द्र अवस्थी, 01/05/202401/05/2024 महिला पर पूर्व में नशीली दवाई, इंजेक्शन एवं सिरिंज बेचने का भी है मामला दर्ज डीआईजी ललित शाक्यवार,SP अगम जैन के निर्देश पर चल रहा नशे के खिलाफ अभियान छतरपुर नशे के खिलाफ टीआई अरविन्द्र कुजूर की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी,पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय, संग्रह करने वाले, तस्करों के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।* छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है।दि 01.05.2024 को मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं महिला पुलिस अधिकारी एवं पुलिस टीम के साथ अवैध जहरीली शराब संग्रह संबंधी स्थान पर पहुंचे। महोबा रोड नई बस्ती तिगड्डे छतरपुर में मुखबिर के बताए हुलिया के अनुसार एक महिला दो प्लास्टिक की कुप्पी रखे खड़े दिखाई, जो पुलिस को देखकर कुप्पी उठाकर भागने की कोशिश करने लगी। महिला पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा रोक कर चेक किया गया। उक्त कुप्पी में अवैध जहरीली शराब भरी हुई थी जिसकी मात्रा 20 लीटर थी। यह मानवीय उपयोग के लिए अनुपयुक्त शराब होती है जिससे मनुष्य के जीवन में क्षति पहुंच सकती है।दो कुप्पी जिनमें 20 लीटर अवैध जहरीली शराब भरी हुई थी, जप्त कर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा शराब तस्कर करने वाली महिला आरोपियां उम्र 53 साल निवासी टोरिया मोहल्ला छतरपुर को अभिरक्षा में लेकर थाना कोतवाली में धारा 49 a आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त महिला आरोपिया लंबे समय से नशीले कारोबार में लिप्त है, अवैध नशीली दवाइयां इंजेक्शन सिरिंज विक्रय करने के पूर्व में अपराध दर्ज हुए हैं। विवेचना कार्यवाही जारी है।उल्लेखनीय कार्यः- निरी. अरविंद कुमार कुजूर, टी.आई. कोतवाली छतरपुर, महिला पुलिस अधिकारी सहायक उप निरीक्षक गिरजेश राजा, प्रधान आरक्षक-राजेश पाठक, राजेश अहिरवार आरक्षक- कपिंद्र एवं उमेश के द्वारा आरोपी के कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। छतरपुर