एनएसयूआई नेता निखिल बघेल के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 04/02/2024 पीड़िता के मुताबिक 1 फरवरी को निखिल पीड़िता को वॉट्सऐप पर मैसेज कर मिलने की जिद करने लगा. शाम करीब 7.20 बजे फोन कर कहा कि मैं जिम के नीचे खड़ा हूं, आप मिलने आ जाओ. मैं नीचे निखिल बघेल से मिलने गई, तब उसने बताया कि पास ही सुंदरनगर में उसका The Buzz नाम से कैफे है, चलो वहीं चल कर बात करते हैं. पीड़िता का आरोप है कि, मैं निखिल पर भरोसा कर बाइक पर बैठकर चली गई. लेकिन, कैफे ना ले जाकर वह मुझे अपने घर ले गया. बोला कि मम्मी घर में हैं, तुम अंदर जाओ. फिर निखिल किचन में चाय बनाने गया. उसके बाद मुझे बेडरूम ले गया और जबरन फिजिकल रिलेशन बनाए. उसने वादा किया कि मैं तुमसे शादी करूंगा. इसके बाद मुझे जिम के पास छोड़कर शादी में जाने की बात कहकर चला गया. पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजन को दी. जिस पर डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. देश