मशहूर यू ट्यूबर को दोस्तों ने पीट-पीटकर मार डाला, दो आरोपी अरेस्ट, पांच की तलाश जारी ब्रजेन्द्र अवस्थी, 30/01/2024 मशहूर यू ट्यूबर दीपक नागर बीती रात को अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. दीपक के साथ मनीष, प्रिंस, विक्की, योगेंद्र, विजय , कपिल और मिंकू पार्टी कर रहे थे. जहां पर सभी ने एक साथ बैठकर खूब शराब पी. बताया जा रहा है कि इसमें से मनीष भी यू ट्यूबर है और उसने अपने नाम की फ्रेंचाइजी करीब 60 हजार रुपए में बेची थी. जिसके बाद मनीष ने पार्टी का आयोजन किया. नोएडा के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में दीपक नागर और मनीष में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. दीपक नागर के परिजनों का कहना है कि मनीष और उसके साथियों ने दीपक के ऊपर डंडे से वार किया. इस घटना में वह घायल हो गया. हालांकि, दीपक के परिजन कोतवाली ना जाकर घर चले गए. सोमवार की सुबह दीपक की हालत नाजुक हो गई. उसको गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान दीपक नागर की मौत हो गई. फिलहाल 2 आरोपी पकड़ लिए गए हैं. देश बिदेश