50 किलोमीटर पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचा पीड़ित परिवार, दबंगों से जमीन मुक्त कराने की लगाई गुहार ब्रजेन्द्र अवस्थी, 30/01/202430/01/2024 मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दबंगों से परेशान होकर पीड़ित परिवार ने न्याय यात्रा निकाली और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर से दबंगों से जमीन मुक्त और सीमांकन करवाने की न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में कलेक्टर ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वान दिया है. दरअसल, जिले के नापल्याखेड़ी गांव में रहने वाले बद्रीलाल आठ महीनों से जमीन सीमांकन के लिए परेशान है. वह 8 महीनों से सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहा है. लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. पीड़ित परिवार को आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. कब्जा मुक्त करवाने के लिए कलेक्टर और तमाम अधिकारियों को आवेदन दिया गया है. इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. दबंगों से परेशान होकर पीड़ित परिवार 50 किलोमीटर पैदल चलकर न्याय यात्रा लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस मामले में कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने पीड़ित परिवार को जमीन सीमांकन करवाने को आश्वान दिया है. कलेक्टर का कहना है कि पीड़ित परिवार पहले भी उनके पास आए थे. जल्द ही सीमांकन करवाया जाएगा देश बिदेश