साइलेंट अटैक से छात्र की क्लास रूम में ही कुछ सेकंड में मौत, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद ब्रजेन्द्र अवस्थी, 18/01/202418/01/2024 मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर से हैरान करने वाली बड़ी खबर सामने आई है। प्रतियोगी परीक्षा (एमपी पीएससी) की तैयारी करने वाले एक छात्र की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मौत के पहले का सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी सामने आया है। छात्र को क्लास रूम में अटैक आया और देखते ही देखते उसकी वहीं पर मौत हो गई। शहर में साइलेंट अटैक का यह चौथा मामला है। सागर का रहने वाला छात्र राजा लोधी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सीसीटीवी कैमरे में एमपीपीएससी की तैयारी के लिए छात्र क्लास रूम में बैठकर पढ़ाई कर रहा था, तभी राजा लोधी के सीने में (हार्ट अटैक) दर्द उठा। एकबार सिर झुकाया और कुछ सेकंड के बाद वहीं गिर गया। उसके साथी छात्र कुछ समझ पाते इसके पहले ही उसने दम तोड़ दिया। क्लास के दोस्त आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भवर कुआं थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि साइलेंट अटैक को लेकर शहर में यह चौथा मामला है। देश मध्यप्रदेश