सिवनी के युवक की हैदराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 17/01/2024 छपारा नगर के रहने वाले एक व्यक्ति की हैदराबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन अंतिम संस्कार से पहले पोस्टमार्टम की मांग करते हुए शव को लेकर थाना पहुंच गए। बताया जा रहा है कि छ्पारा थाना क्षेत्र के खुर्सीपार टोला का रहने वाला विजय यादव हैदराबाद की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हैदराबाद के अस्पताल से बुधवार को विजय यादव को एम्स हॉस्पिटल नागपुर के लिए रेफर किया गया। जहां युवक की एम्स अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। एंबुलेंस चालक का कहना है कि युवक को नागपुर एम्स अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मांग पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम नागपुर से एम्बुलेंस से शव को छपारा थाना क्षेत्र के खुर्सीपार गांव लाया गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से पहले युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। परिजन शव लेकर छपारा थाना पहुंचे। परिजनों की मांग पर छपारा पुलिस ने संज्ञान लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मध्यप्रदेश