आंगनबाड़ी केंद्रों पर न तो बिजली न ही पेयजल ब्रजेन्द्र अवस्थी, 13/01/202413/01/2024 एक और जहां प्रशासन अच्छी व्यवस्था और जल जीवन मिशन योजना के तहत जगह जगह पानी की समस्या को दूर करने का दावा कर रहा है। इसी बीच जल जीवन मिसन के काम में लापरवाही सामने आई है। मध्य प्रदेश में कटनी जिले की ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम खमतरा के आंगनबाड़ी केंद्र में न तो बिजली कनेक्शन आ रहा और न बच्चों को पेयजल की सुविधा मिल रही है। दरअसल, कटनी जिले की ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम खमतरा के आंगनबाड़ी केंद्र में एक साल पूर्व जल जीवन मिशन योजना के तहत पीएचई विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में हैंडपंप में सबमर्सिबल डाला गया था। इसके साथ ही पानी की टंकी लगाई गई और हैंड वॉश का निर्माण भी करवाया गया। लेकिन केंद्र में विद्युत व्यवस्था न होने के कारण सरकार की मंशा अनुसार छोटे बच्चों को पेयजल की व्यवस्था केंद्र में नहीं मिलपा रही है। झिन्ना पिपरिया और जिर्री गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि 1 वर्ष से ये समस्या जारी है। मीटर लगा हुआ है लेकिन कनेक्शन नहीं। इसके बाद भी कुछ केंद्रो में बिल आ रहा है। सरकार के लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी जिम्मेदार विभाग की लापरवाही का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। बच्चों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर मुख्यमंत्री और यहां तक की प्रधानमंत्री से समस्या निराकरण करने की मांग की हैं। मध्यप्रदेश