चलती कार बनी आग का गोला: अंदर सवार लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 10/01/202410/01/2024 मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के महू-नीमच हाइवे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने टाटा नैनो कार को पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया। इस दौरान कार में सवार लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं घटना के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, हालांकि तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हाइवे पर टाटा नैनों कार में आग लगी हुई है, वहीं साइड से अन्य वाहन आते-जाते दिखाई दे रहे है। देश बिदेश