साहब…अन्नदाताओं से वसूली क्यों? धान खरीदी केंद्र में मची लूट, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 10/01/202410/01/2024 जिले में किसानों को लूटने का सिलसिला धड़ल्ले से चल रहा है. अधिकारियों के शख्त निर्देश के बाद भी धान खरीदी केंद्रों में किसानों से अवैध वसूली की जा रही है. ऐसा ही नजारा सक्ती जिले के पोता धान खरीदी केंद्र में देखने को मिला है. जहां किसानों से धान तौल करने के एवज में 4 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से अवैध वसूली की जा रही है. बता दें कि, खरीदी केंद्र प्रभारी की दहशत ऐसी है कि, हर किसान मजबूरी में पैसे दे रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में खरीदी केंद्र प्रभारी जवाहर साहू का गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है. खरीदी केंद्र प्रभारी इस अवैध वसूली को किसानों और हमालों के बीच का मामला बताते हुए सही ठहरा रहे हैं. अब ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या केंद्र प्रभारी को भी किसानों से वसूली किए गए पैसे में हिस्सा मिल रहा है. अगर नहीं तो इस अवैध वसूली पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही है. देश बिदेश