वाइन शॉप के कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में पूर्व मैनेजर को पीटा, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 10/01/202410/01/2024 भोपाल. राजधानी भोपाल में एक वाइन शॉप के कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में पूर्व मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी. पूर्व मैनेजर वाइन शॉप पर 6 महीने की बकाया वेतन मांग आया था. जहां उसकी कर्मचारियों ने पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कर्मचारी उसकी पिटाई कर रहे हैं. पूरा मामला अयोध्या नगर थाने क्षेत्र स्थित वाइन शॉप का है. जहां वाइन शॉप के पूर्व मैनेजर शैलेश सिंह मंगलवार की रात 8 बजे अपनी 6 महीने की बकाया तनख्वाह मांगने पहुंचा था. इस दौरान वेतन मांगने पर वाइन शॉप पर मौजूद कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में पूर्व मैनेजर को पीट दिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी डायल 100 और पुलिस के सामने मारपीट करते दिख रहे हैं. मारपीट के बाद पुलिस ने फरियादी को बचाया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दुकान संचालक शिवा यादव, कर्मचारी वीरेंद्र गुप्ता, अभिषेक और पंकज पर सामान्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि 5 महीने पहले इसी दुकान के कर्मचारियों ने अयोध्या नगर थाना पुलिस के जवानों के साथ भी मारपीट की थी. मध्यप्रदेश