Punjab News : विधायक सुखपाल सिंह खैहरा कोर्ट में पेश ब्रजेन्द्र अवस्थी, 07/01/202407/01/2024 पंजाब के भुलत्थ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को अदालत ने न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है. कपूरथला के थाना सुभानपुर में दर्ज मामले में अदालत ने शुक्रवार देर शाम एक दिन का पुलिस रिमांड दिया था. शनिवार को पुलिस सुखपाल सिंह खैहरा का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद कपूरथला कोर्ट पहुंची थी. विधायक खैहरा ने सिविल अस्पताल में मेडिकल से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेल से आने के बाद तसल्ली से बात करेंगे. अभी कुछ नहीं कहूंगा. उल्लेखनीय है कि, कई वर्ष पुराने एनडीपीएस मामले में जेल में बंद कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद कपूरथला पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं, एक दिन के रिमांड के दौरान विधायक सुखपाल खैहरा को कपूरथला के सीआईए स्टाफ में रखा गया था. वहीं, खैहरा के वकील सुखमण सिंह ने सारे मामले को झूठा तथा राजनीति से प्रेरित बताया. देश बिदेश