बस की सीट पर मिली लाश, गले में लगा था फांसी का फंदा: Bus मालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से मचा हड़कंप. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 04/01/202404/01/2024 मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक बस मालिक की संदिग्ध मौत हाे गई। बस के सीट पर शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल, यह पूरी घटना शहर के पटेल पंप के सामने की है। आज सुबह ड्राइवर और कंडक्टर मौके पर पहुंचे तो सीट पर बस मालिक का शव देखकर उनके होश उड़ गए। मृतक के गले पर फांसी का फंदा था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मुरार थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। इस दौरान बस से शराब की बोतल और और खाने पीने का सामान मिला। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक बस मालिक की शिनाख्त बड़ागांव निवासी नितिन उर्फ निकी यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आज गुरुवार को बस सरकारी कार्यक्रम के लिए जाने वाली थी। वहीं, मृतक के भाई बिहारी यादव के मानें तो वह सोमवार को घर से निकला था। उसके भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की है। जिसके आधार पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। देश बिदेश