अजब-गजब : अलग-अलग देशों के अलग-अलग कानून, यहां पत्नी का जन्मदिन याद नहीं रखने पर मिलती है सजा, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 30/12/202330/12/2023 हर देश की अपनी-अपनी संस्कृतियां और परंपराएं हैं, जिनका लोग पालन करते हैं. इसी तरह प्रत्येक देश में अलग-अलग नियम और कानून भी लागू हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं समाज सही से चल रहा है या नहीं. हालांकि, कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां पर ऐसे अनोखे और विचित्र कानून हैं, जिसके बारे में जानकर आपकी हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी. पत्नी का जन्मदिन भूलने पर है जेल की सजा आप भी इस बात से सहमत होंगे कि ज्यादातर पति अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल जाते हैं. हालांकि, कुछ समय बाद पत्नियां इस बात को भूल जाती हैं और पति को माफ कर देती है, लेकिन समोआ में ऐसा नहीं है. यहां अगर पति अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल जाए तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है. दरअसल, यहां ऐसा करना अपराध माना जाता है और इसके लिए पति को 5 साल तक की जेल हो सकती है. कुत्ते को दिन में 3 बार सैर पर ले जाने का है कानून इटली खुद को एक पशु-प्रेमी देशा मानता है. ऐसे में यहां कई शहरों में जानवरों को लेकर अजीबोगरीब कानून हैं. अगर आप ट्यूरिन में रहते हैं और आपके पास एक कुत्ता है तो आपको उसे दिन में कम से कम 3 बार बाहर जरूर घुमाना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो कानून के मुताबिक आप पर भारी-भरकम जुर्माना लग सकता है. इसके अलावा यहां आवारा बिल्लियों को कानून द्वारा संरक्षित भी किया जाता है. कबूतरों को दाना डालने की नहीं है अनुमति कई लोग कहीं कबूतरों को देखते हैं, तो उन्हें दाना डालते हैं, लेकिन अगर आप इटली के वेनिस में हैं तो ऐसी गलती करने की भूल न करें. दरअसल, वेनिस में कबूतर स्वास्थ्य के साथ-साथ स्मारकों की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा करते हैं. यही कारण है कि कुछ साल पहले इतालवी सरकार ने कबूतरों को दाना खिलाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. अगर कोई कबूतरों को दाना डालते हुए पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है. देश बिदेश