Swearing-in of madhya pradesh: शपथ से पहले भगवान की शरण में मोहन यादव, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 13/12/202313/12/2023 मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव आज बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा भी शपथ ग्रहण करेंगे. राज्यपाल द्वारा 19 वें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. इधर, शपथ से पहले मोहन यादव खटलापुरा मंदिर में पूजा अर्चना की. शपथ ग्रहण से पहले मोहन यादव ने कहा कि निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आज मैं म.प्र. के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लूंगा. सौभाग्य की बात है कि आज शपथ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और 11 राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं. वहीं नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री जगदिश देवड़ा ने भी अपने आवास में पूजन-अर्चन की. शपथ से पहले जगदीश देवड़ा भगवान की शरण में पहुंचे. जगदीश देवड़ा आज मोहन यादव और राजेंद्र शुक्ल के साथ उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जगदीश देवड़ा आज सुबह पूजा-पाठ करते नजर आए. मध्य प्रदेश के मनोनीत उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि जो काम चल रहे हैं उन्हें दोगुनी गति से कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है इसकी समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ बैठकर लक्ष्य तय करेंगे…हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को देश का सबसे बेहतर राज्य बनाना है…हमारे लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी आज शपथ ग्रहण समारोह में आ रहे हैं. देश