Road Accident : टायर फटने से हाईवे से नीचे गिरी कार, हादसे में 1 की मौत, 5 लोग गंभीर. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 13/12/202313/12/2023 Road Accident. एटा जिले के थाना मलावन क्षेत्र हाईवे स्थित गांव सैंथरी के पास मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में युवक की मौत हुई है, जबकि किशोर उसके पिता सहित 5 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज से अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार थाना मारहरा क्षेत्र के गांव गोकनी निवासी खेतपाल सिंह (30) की मौत हुई है. जब कि कार में सवार मृतक के बहनोई देवेंद्र सिंह, भांजा जतिन कुमार व रिश्तेदार अजय कुमार निवासीगण आईटीआई के सामने रामनगर काॅलोनी थाना बन्नादेवी अलीगढ़, शैलेंद्र उर्फ शैलेश निवासी अशोक नगर कोतवाली नगर और रामप्रकाश निवासी गोकनी थाना मारहरा घायल हुए हैं. सभी घायलों को अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया. घायल देवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव गोकनी में ससुराल है, यहां से बरात कुरावली क्षेत्र के गांव में गई थी, लौटते समय हादसा हो गया. जब कि कार शैलेश की बताई जा रही है और वही चला रहा था. देश बिदेश