Rajasthan : राजपूत सभा भवन में रखा गया गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर. ब्रजेन्द्र अवस्थी, 07/12/202307/12/2023 Rajasthan News: श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बीते मंगलवार को नृशंस हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी रहा। बुधवार को देर शाम गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत और प्रशासन के बीच कुछ बिंदुओं पर सहमति बन गई। आज सुबह एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर जयपुर के राजपूत सभा भवन रवाना कर दिया गया। मिल रही जानकारी के अनुसार आज दोपहर तक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में ले जाया जाएगा। जहां 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। फिलहाल गोगामेड़ी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए जयपुर के राजपूत सभा भवन में रखा गया है, जहां सुबह से ही लोग पहुंचने लगे हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के अंतिम दर्शन के लिए दूसरे राज्यों से भी लोग जयपुर पहुंच रहे हैं। राजपूत सभा भवन में बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों के लोगों का आना जारी है। बता दें कि परिवार ने मांगे मानने की बात कहकर धरने को समाप्त किया है, लेकिन लोग अभी भी असंतुष्ट हैं। देश बिदेश