Virat Kohli का ODI में धमाका, ऐसा कमाल करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने ब्रजेन्द्र अवस्थी, 05/11/202305/11/2023 irat Kohli World Cup: बर्थडे के दिन विराट कोहली शतक के करीब हैं, शतक जमाने से पहले किंग कोहली ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. कोहली वनडे में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैंमें विराट कोहली (Virat Kohli vs Sachin Tendulkar) ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. कोहली वनडे क्रिकेट (Kohli ODI Cricket) के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज(Most fifties in ODI career) बन गए हैं. कोहली ने कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है. बता दें कि वनडे में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने अपने वनडे करियर में 145 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा कोहली वनडे विश्व कप के इतिहास में 1500 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली से पहले ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर (2278), रिकी पोंटिंग (1743), कुमार संगाकारा (1532) रन बनाए थे. कोहली ने 34 मैच में ही वर्ल्ड कप में 1500 रन पूरा कर लिए हैं. मनोरंजक