सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा नाके छात्रावास के पीछे हुए गोली काण्ड में नया खुलासा ब्रजेन्द्र अवस्थी, 02/11/202302/11/2023 ब्रेकिंग न्यूज़ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महोबा नाके छात्रावास के पीछे हुए गोली काण्ड में हुआ नया खुलासा घायल प्रशांत कुशवाहा के दोस्त के अनुसार शुभम सोनी था मौजूद घटना स्थल पर जबकि सीसीटीवी फुटेज में शुभम सोनी अभिषेक परिहार के घर के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं घटना के टाइम पर कहीं ना कहीं आपसी रंजिश के चलते लिए जा रहे हैं निर्दोषों के नाम सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मामले की जांच में जुटे मामला संदिग्ध! छतरपुर