Chhatarpur: सड़क हादसे में पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष की मौत, दो लोग घायल, एक की हालत गंभीर ब्रजेन्द्र अवस्थी, 28/10/202328/10/2023 Chhatarpur: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, जबकि दो लोग घायल हो गए। वहीं, एक घायल की हालत गंभीर होने के चलते उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में जिनकी मौत हुई है, वो पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष थे।जानकारी के मुताबिक, छतरपुर शहर के सटई रोड में निवास करने वाले रामनारायण तिवारी जिले के राजनगर अनुविभाग के खजवा गांव में पदस्थ थे, जो गुरुवार देर शाम राजनगर से छतरपुर लौटते समय छतरपुर-राजनगर बायपास मार्ग पर विक्रमपुर गांव के पास हादसे का शिकार हो गए। घटना के कुछ देर बाद ही जिला पंचायत CEO और IAS तपस्या सिंह परिहार (जो कि लवकुशनगर से दौरा कर लौट रहीं थीं) का वाहन वहां से गुजर रहा था और हादसा देख वाहन रोका। वक्त की नजाकत और मामले की गंभीरता को देखते हुए घायलों की मदद करते हुए अपने गार्ड और ड्राइवर से गंभीर घायल को अपने वाहन में रखा और जिला अस्पताल लेकर आईं तो वहीं दो घायलों को अन्य वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलों में दो की हालत गंभीर थी तो वहीं एक कुछ ठीक था, जिनमें से एक गंभीर घायल (पटवारी रामनारायण जिसे CEO की गाड़ी में लाया गया) की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरे गंभीर घायल को ग्वालियर मेडिकल रेफर किया गया है। एक घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालात फिलहाल ठीक है। छतरपुर