सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर दो युवकों पर 9 नाबालिगों ने चाकू से किया हमला ब्रजेन्द्र अवस्थी, 05/08/202305/08/2023 नई दिल्ली . सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुरुवार रात दो गुट भिड़े गए. एक गुट के करीब नौ लड़कों ने दूसरे गुट के दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया,जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है.पुलिस ने हमला करने वाले नौ आरोपियों को पकड़ा है, सभी आरोपी नाबालिग हैं. प्राथमिक जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था. एक गुट के करीब नौ लड़कों ने दूसरे गुट के दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर हालत में 19 वर्षीय हर्षित भारद्वाज और उसके दोस्त 22 वर्षीय शादाब को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया, जबकि शादाब का उपचार चल रहा है. एक दिन पहले कोचिंग सेंटर पर हुआ था विवाद भोपुरा के डीएलएफ इलाके में रहने वाला हर्षित भारद्वाज एक विवि से मास कॉम की पढ़ाई कर रहा था. परिवार में पिता सागर पांडेय और एक छोटा भाई है. मृतक के पिता सागर पांडेय एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं. परिजनों ने बताया कि हर्षित का छोटा भाई दिलशाद कॉलोनी के एक स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र है. वह शाम को कोचिंग सेंटर में जाता है. उसके साथ इलाके का रहने वाला एक लड़का पढ़ता है. बुधवार को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर उसके साथ पढ़ने वाले लड़के से झगड़ा हो गया था. दोनों ने एक दूसरे को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद दोनों ने अपने-अपने भाइयों और दोस्तों को मामले की जानकारी दी थी. आठ दोस्तों को साथ लेकर आया था आरोपी हर्षित ने गुरुवार रात आरोपी को समझाने के लिए सीमापुरी के एक पार्क में बुलाया था. हर्षित अपने छोटे भाई और दोस्त शादाब के साथ पार्क में पहुंचा. नाबालिग आरोपी वहां अपने आठ दोस्तों के साथ आया था. हर्षित ने जब समझाने का प्रयास किया तो उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई. इसके बाद उन्होंने हर्षित और शादाब के साथ मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर दिया. आरोपियों ने हर्षित पर चाकू से कई वार किए. घायल होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल हर्षित और शादाब को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया. वहीं शादाब का उपचार चल रहा है मध्यप्रदेश