छतरपुर में एक बार फिर खौफनाक घटना सामने आई है युवती को अगवा कर के किया दुष्कर्म, निर्वस्त्र हालत में फेंका; और इसका आरोपी पुलिस जवान ही था ब्रजेन्द्र अवस्थी, 04/08/202304/08/2023 घटना बुधवार की है, जब एक महिला उत्तर प्रदेश के महोबा में हाईवे पर संदिग्ध हालत मे निर्वस्त्र मिली थी. उसे पहले नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया. इसके बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. मामला यूपी पुलिस का था इसलिए मौके पर महोबा एसपी अर्पणा गुप्ता ने भारी पुलिस बल के साथ मौका मुहायना किया था. जब यह लड़की को होश आया तो उसने पुलिस को बताया कि राजनगर थाना मे पदस्थ आरक्षक संजय तिवारी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. इस बयान के बाद पुलिस ने महिला थाना सेल में पुलिस आरक्षक संजय तिवारी सहित उसके परिवार आठ अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.थ मौका मुहायना किया था. छतरपुर घटना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा पूरे मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है. आरक्षक संजय तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. पीड़िता का इलाज चल रहा है. आरक्षक पर दुष्कर्म, अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले भी आरक्षक पर मामला दर्ज था. जल्द जांच रिपोर्ट मांगी गयी है दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. छतरपुर