छतरपुर में बराना नाला उफनाया:बिजावर में नेशनल हाईवे एक्सटेंशन-43 पर 7 घंटे तक आवागमन बाधित रहा ब्रजेन्द्र अवस्थी, 04/08/202304/08/2023 छतरपुर जिले के बिजावर में नेशनल हाईवे एक्सटेंशन-43 पर तकरीबन 7 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। यहां कुपी ग्राम के पास स्थित बराना नाला में हुई जोरदार बारिश के चलते नाला उफान पर आ गया। इससे बिजावर किशनगढ़-अमानगंज रोड बंद हो गया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं, पुल पर पानी कम होने पर वाहनों की आवाजाही शुरु हुई। चार साल से अधूरा पड़ा पुल… गौरतलब है कि यहां पर बनने वाला पुल करीब 4 साल से अधूरा पड़ा है। इस पुल का निर्माण लोकनिर्माण विभाग की सेतु शाखा की देखरेख में हो रहा है, लेकिन ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से कार्य बेहद धीमी गति और घटिया स्तर का होने के आरोप हैं। हर साल बारिश में होता है यह हाल… कुपी के अज्जू गुप्ता ने बताया कि पुल निर्माण काफी लंबे समय से अधूरा पड़ा है। पुराना पुल संकीर्ण और जर्जर है। पुल की छड़े तक निकल आई हैं। हर साल बारिश के दौरान यह नाला कई बार उफान पर आ जाता है। दो साल पहले लगातार दो दिनों तक आवाजाही बंद रही थी। मध्यप्रदेश