पति ने पत्नी पर जताई ISIS से संबंध होने की आशंका, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 28/07/202309/03/2024 SSP ऑफिस पहुंचकर की शिकायत, मिशन की दी जानकारी अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने किसी और नहीं बल्कि अपनी ही पत्नी के ISIS से संबंध होने की आशंका जताई है. जिसको लेकर पति ने पुलिस थाने में शिकायत कर पत्नी के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है. पति का कहना है कि पत्नी की अलग-अलग धर्म और अलग-अलग नाम के आईडी हैं. पति ने पत्नी के खाते में 21 लाख रुपए होने की बात बताई. दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ के क्वारसी थाना इलाके के नगला पटवारी का है. यहां के रहने वाले सिराज अली ने अपनी ही पत्नी पूजा पर आरोप लगाए हैं. पति का कहना है कि मेरी शादी दो साल पहले हुई थी. दोनों की दोस्ती फेस्बूक से हुई. पति ने बताया कि महिला ने उसे बताया था कि वो अनाथ और बेसहारा है. इसी वजह से पति ने भरोसे में आकार महिला से शादी कर ली. पति को हैरानी तब हुई जब उसे मालूम पड़ा कि उसकी पत्नी अनाथ होने के बाद भी नए-नए फोन चला रही है और उसके अकाउंट में लाखों पैसे पड़े रहते है. इसी की शिकायत को लेके पति आनन फानन में एसएसपी के पास पहुंचा. इतना ही नहीं, फोन पर पत्नी को किसी से मिशन की बात करते सुना. ऐसे में उसने पत्नी आतंकी गतिविधियों में होने की बात कही. पति का कहना है कि उसकी पत्नी अनाथ होने के बाद भी लाखों रुपये अपने बैंक अकाउंट में रखती है. इसी के साथ नए नए महंगे फोन का भी इस्तेमाल करती है. वहीं कई नाम से आईडी प्रूफ भी है. पति ने एसएसपी से भी सारी बातें साझा की. उसने बताया कि मेरी पत्नी ISIS के एजेंट भी हो सकती है. कभी वो पूना होती है कभी वो कोलकाता होती है तो कभी मुंबई. इस वक्त वो मेरे घर पर रह रही है. उत्तर प्रदेश