महाकुंभ में हो सकता है कैमिकल अटैक! खतरे से निपटने के लिए गृहमंत्रालय ने कर ली ये तैयारी… ब्रजेन्द्र अवस्थी, 20/12/202420/12/2024 प्रयागराज. 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. जहां करोड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. इन सबके बीच महाकुंभ में कैमिकल अटैक होने का खतरा मंडराता दिख रही है. जिसको लेकर अब गृहमंत्रालय अलर्ट मोड पर आ गया है. खतरे को देखते हुए CBRNE टीम बनाई गई है.बता दें कि महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. महाकुंभ में आतंकवाद के थ्रेट को ध्यान में रखते हुए कैमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर अटैक से घायल लोगों के ट्रीटमेंट के लिए 2 दर्जन से अधिक विशेषज्ञों की टीम तैनात की जाएगी. सभी विशेषज्ञों को इन परिस्थितियों से निपटने के लिए नरोरा परमाणु केंद्र में ट्रेनिंग दी गईमहाकुंभ में किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो उसके लिए गृह मंत्रालय एक्टिव मोड पर है. गृह मंत्रालय महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहा है. NIA के जरिए महाकुंभ क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों की रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसीलिए गृहमंत्रालय के निर्देश पर अलग-अलग विभागों के कुल 25 सरकारी विशेषज्ञों को नरोरा परमाणु केंद्र में ट्रेनिंग दी गई है, ताकि आपात स्थितियों में घायलों का उपचार कर सकें. Uncategorized