MP: पुलिस आरक्षक पर लगाया दुष्कर्म का झूठा आरोप, कार्रवाई करते हुए युवती हुई गिरफ्तार; छतरपुर का मामला ROHIT AHIRWAR, 17/07/202417/07/2024 सार छतरपुर में पुलिस आरक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। जहां महिला थाना में प्रेमी के (जो यूपी पुलिस में कांस्टेबल पदस्थ) पिता को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया है। विस्तार जानकारी के मुताबिक बीती देर रात महिला थाना सेल में एक आरक्षक के पिता ने युवती के खिलाफ उनके बेटे को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर, पैसे की मांग करने की शिकायत दर्ज हुई थी। प्रेमी युवक उत्तर प्रदेश में पुलिस आरक्षक के पद पर पदस्थ है। जिसे धमकी देकर युवती शादी करना चाहती थी। जहां आरक्षक ने शादी से मना किया तो युवती ने धमकी देकर राजीनामा के नाम पर दो बार में 5 लाख रुपए वसूले और अब तीसरी बार फिर से 20 लाख रुपए की मांग कर रही थी। जिसपर आरक्षक के पिता ने SP को आवेदन दिया था। जिसके बाद एसपी के आदेश पर महिला थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। यह है पूरा मामलाजानकारी के अनुसार पीड़ित आरक्षक का पिता छतरपुर जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिसका बेटा उत्तर प्रदेश में पुलिस आरक्षक के पद पर पदस्थ है। पुलिस आरक्षक और 24 वर्षीय युवती एक ही गांव की रहने वाली है। जिस कारण से दोनों की दोस्ती थी। युवती आरक्षक के साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन जैसे ही उसे आरक्षक की शादी कहीं और तय/पक्की होने का पता चला तो युवती आरक्षक को ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसने की धमकी देते हुए 5 लाख की मांग कर दी। इसके बाद परेशान आरक्षक के पिता ने उसकी बात मानते हुए राजीनामा लिखवाया और उसे दो अलग-अलग किस्तों में 5 लाख दे दिए। बावजूद इसके युवती ने तीसरी बार 20 लाख रुपये की मांग कर डाली। ब्लैकमेलिंग और बेवजह वसूली से तंग आकर आरक्षक पिता ने छतरपुर SP को आवेदन देकर मामले की शिकायत कर दी। जहां एसपी के निर्देश पर महिला थाना प्रभारी ने पीड़ित युवक के आवेदन पर धारा 388, 389 के तहत मामला दर्ज कराते हुए युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर लिया है। Uncategorized छतरपुर टेक और गैजेट्स देश बुंदेलखण्ड मध्यप्रदेश