Sagar News: भतीजे की निकली बारात, घर में अकेले रहे चाचा की करंट लगने से मौत, मातम में बदली खुशियां ROHIT AHIRWAR, 17/07/202417/07/2024 सार सागर जिले की खुरई तहसील के तलापार गांव में शादी वाले परिवार की खुशियां अचानक मातम में बदल गई। दूल्हे के चाचा की करंट लगने से मौत हो गई, जिससे परिवार में गांव में मातम छा गया। दरअसल, हेमंत पिता बलराम चौरसिया (22) की शादी भड़ली नवमी को तय थी। शादी को लेकर पिछले तीन दिन से घर में धूमधाम थी और रिश्तेदार आए हुए थे। बारात रवाना होने के बाद दूल्हे के चाचा संजीव पिता गोविंद दास चौरसिया (35) को घर के आंगन में लगे ट्यूबवेल को चालू करते समय करंट लग गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोग उन्हें खुरई सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूल्हे के भाई दशरथ चौरसिया ने बताया कि घर के सभी लोग और रिश्तेदार बारात में गए थे। केवल चाचा घर पर रुके हुए थे। बारात लौटने से पहले ही उनके साथ यह हादसा हो गया, जिसने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया। सूचना मिलते ही खुरई देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद घटना ने शादी के घर की खुशियों को गम में बदल दिया और पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। crime Uncategorized छतरपुर टेक और गैजेट्स बुंदेलखण्ड मध्यप्रदेश