Chhatarpur News: शादी के दौरान दुल्हन के चाची की मौत, घर में छाया मातम ROHIT AHIRWAR, 14/07/202414/07/2024 सार परिजनों का आरोप है कि स्थानीय अस्पताल में डॉक्टर न मिलने और इलाज न हो पाने के कारण उसकी मौत हुई है। इसकी अब वे मुख्यमंत्री (सीएम हेल्प लाइन) में अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर की शिकायत करने की बात कह रहे हैं। विस्तार मध्यप्रदेश के छतरपुर में शादी के दौरान दुल्हन के चाची की मौत का मामला सामने आया है। घटना छतरपुर जिले में बमीठा थाना क्षेत्र के चंद्रनगर की है। जहां तड़के सुबह शादी के मंडप के नीचे भांवर कार्यक्रम के दौरान दुल्हन के पांव पूजने घर से शादी घर जाते वक्त 40 वर्षीय संध्या पांडे पति महेश पांडे बाइक से गिरकर गंभीर घायल और हादसे का शिकार हो गई। बता दें कि गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, अब परिजनों का आरोप है कि स्थानीय अस्पताल में डॉक्टर न मिलने और इलाज न हो पाने के कारण उसकी मौत हुई है। इसकी अब वे मुख्यमंत्री (CM हेल्प लाइन) में अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर की शिकायत करने की बात कह रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तो वहीं शादी के घर में मातम छाया हुआ है। Uncategorized छतरपुर टेक और गैजेट्स देश बिदेश बुंदेलखण्ड मध्यप्रदेश