कल Budget पेश करेगी योगी सरकार, अब तक का होगा सबसे बड़ा बजट ब्रजेन्द्र अवस्थी, 04/02/2024 यूपी की योगी सरकार कल यानी सोमवार को विधानमंडल में वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेगी. बताया जा रहा है इस बार सबसे बड़ा बजट पेश किया जाएगा. इसका आकार करीब 7.70 लाख करोड़ रुपए तक होने का अनुमान है. तीन से चार नए औद्योगिक गलियारे बनाने का भरकम बजट सरकार दे सकती है. इस बार के बजट में प्रयागराज में कुंभ की तैयारियां, अयोध्या, काशी व मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों के विकास पर खास फोकस दिखने के आसार हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इसमें बजट के मसौदे को मंजूरी दिलाई जाएगी. बता दें कि लखनऊ मेट्रो के विस्तार की योजनाओं को भी बजट मिलने की उम्मीद है. गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज मेट्रो के लिए भी बजट मिल सकता है. प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे योजनाएं भी केंद्र में रह सकती हैं. लखनऊ मेट्रो के विस्तार की योजनाओं को भी बजट मिलने की उम्मीद है. गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज मेट्रो के लिए भी बजट मिल सकता है. उत्तर प्रदेश देश