एक तो पहले से ही ठंड, अब तेज हवाओं के साथ बारिश ब्रजेन्द्र अवस्थी, 04/02/202404/02/2024 पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश से लोगों को ठंड का सितम बर्दाश्त करना पड़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, रविवार को दिनभर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है. बिजली गरजने के साथ ही हल्की बारिश के आसार बन सकते है. हालांकि, सामान्य से ज्यादा बारिश होने के आसार कम है. तेज हवाओं के बाद आने वाले दिनों में मौसम साफ होगा, लेकिन सुबह व शाम में घना कोहरा छा सकता है. शनिवार को भी सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे. हल्की बारिश भी हुई. मगर इसके बाद कुछ समय के लिए निकली धूप ने लोगों को ठंड से राहत दिलाई. देश बिदेश