रात में इश्क का इजहार करने माशूका के पास पहुंचा था आशिक, लड़की के घरवालों ने रंगेहाथ पकड़ा, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 17/01/202417/01/2024 एक युवक अपनी माशूका के साथ इश्क का इजहार करने रात उसके घर पहुंचा था. इस दौरान लड़की के परिवार के लोगों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया और शादी करवा दी. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है. गांव खेरिया उत्तम मे रात के 10 बजे अपनी प्रेमिका राधा के घर घुसे प्रेमी ओमवीर निवासी बरौरा को पकड़ लिया गया. लड़की के परिवार ने ओमवीर से उसकी इच्छा पूछी और राधा ने भी घर बसाने का सपना बताया. परिवार ने रात को ही मंडप सजाया और ओमवीर व राधा को दूल्हा दुल्हन की ड्रेस मे तैयार कर 7 फेरे करा दिए. इस शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है. उत्तर प्रदेश