प्राण प्रतिष्ठा शुरू : 23 जनवरी से आम श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के दर्शन, ब्रजेन्द्र अवस्थी, 16/01/202416/01/2024 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 17 जनवरी को रामलला की मूर्ति का मंदिर परिसर प्रवेश होगा, जबकि 18 जनवरी को तीर्थ पूजन, जल यात्रा और गंधाधिवास का अनुष्ठान होगा. 19 जनवरी की सुबह औषधिधिवास, केसराधिवास, घृतधिवास की रस्में होंगी और शाम को धान्यधिवास अनुष्ठान होगा. 20 जनवरी को सुबह शर्कराधिवास और फलाधिवास के बाद शाम को पुष्पाधिवास अनुष्ठान होगा. 21 जनवरी को सुबह मध्याधिवास और शाम को शैयाधिवास अनुष्ठान होगा और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी. 22 जनवरी को न्यूनतम विधियों की जरूरत होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिन के 12:20 बजे प्राण-प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान आरंभ होगा. यह पूजा करीब 40 मिनट तक चलेगी. उत्तर प्रदेश देश धर्म और ज्योतिष