
पुलिस के हाथ लगा छलांग लगाकर आत्महत्या करने का सीसीटीवी वीडियो छतरपुर। तीन दिन पहले शुक्रवार को अपने घर से लापता हुई एक लड़की का शव उसके मोहल्ले के कुंए से बरामद किया गया है। प्राथमिक पड़ताल में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। घटना स्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे का वीडियो पुलिस के हाथ लगा है, जिससे पुलिस को मृतिका द्वारा कुंए में छलांग लगाए जाने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत 21 फरवरी को सुबह करीब 5 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के टौरिया मोहल्ले की रहने वाली 29 वर्षीय युवती तिलक वर्मा पुत्री स्व. दुर्गा प्रसाद वर्मा घर में किसी को जानकारी दिए बगैर लापता हो गई थी। परिजनों ने इस आशय का आवेदन कोतवाली थाना में देने के बाद पुलिस अधीक्षक से भी लापता युवती तिलक वर्मा की तलाश कराए जाने की मांग की थी। पड़ताल के दौरान पुलिस को टौरिया मोहल्ले के कुंए में युवती का शव होने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम से मदद लेकर युवती का शव बरामद किया। कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों के मुताबिक मृतक युवती मानसिक बीमारी से ग्रसित थी। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल शव को